पंचकूला के बुढ़नपुर में बरसाती नाले में 10 साल के बच्चे के डूबने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चा नाले के पास खेल रहा था। पैर फिसलने के कारण नाले में गिर गया। बच्चे के साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम लगातार बच्चे को ढूंढने में लग गई।लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार 10 साल का सिमरत अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ बरसाती गंदे नाले के पास खेल रहा था। पैर फिसलने के कारण वो नाले में जा गिरा। बरसात के चलते नाले में पानी का बहाव काफी तेज था। जिसके चलते बच्चा पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद महिला ने बताया कि उन्होंने देखा कि बच्चा अपने भाई और दोस्तों के साथ खेल रहा था।अचानक उसका पैर फिसला और गंदे नाले में जा गिरा
।