कंवर पाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का दिव्य और भव्य मंदिर बना है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के जरिए प्रदेश के श्रद्धालु नि:शुल्क देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से अब तक दर्जनों एसी वोल्वो बसें सरकार की तरफ से रवाना की जा चुकी है और सैंकड़ों यात्री अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके है। इस अनोखी योजना से श्रद्धालुओं की आस्था को भी सम्मान मिल रहा है।
इस अवसर पर मंत्री ने अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी। श्रद्धालुओं ने मंत्री से कहा कि यह सरकार की एक बहुत बड़ी सोच है कि जो व्यक्ति तीर्थ स्थानों पर आर्थिक अभाव से नहीं जा सकते, उनके लिए सरकार ने विशेष प्रबंध किये है। यह सरकार की एक बहुत बड़ी पहल है।
जिम खाना क्लब के प्रांगण से दिखाई हरी झंडी
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत एसी वोल्वो बस को हरी झंडी देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि श्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आए दिन गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना भी गरीब व जरूरतमंद के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि इन यात्रियों को एक किट भी दी गई है जिसमें पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस, पीने के लिए पानी, कॉपी, पैन उपलब्ध करवाया गया है और सरकार द्वारा इनके ठहरने, खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है।
निरंतर भेजे जा रहे श्रद्धालु
हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अभी तक अनेक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।