पंजाब के प्राइमरी शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों का अब ट्रांसफर होगा। विभाग ने इस बाबत ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल पर 5 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा जिसपर शिक्षक आवेदन कर पाएंगे। यह स्थानांतरण साल 2019 में जारी की गई पॉलिसी व उसमें किए संशोधनों के आ धार पर होंगे। हालांकि टीचर का सर्विस रिकॉर्ड और रिजल्ट भी देखा जाएगा।
इस दौरान प्राइमरी विंग के सारे अध्यापक व एसोसिएट टीचर, एसोसिएट प्री प्राइमरी टीचर, आईटी असिस्टेंट टीचर, शिक्षा प्रोवाइडर, ईजीएस, एआईई, एसटीआर वालंटियर ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन इन लोगों की अलग-अलग जोन में की गई सेवा व कुल सेवा भी देखी जाएगी। वहीं, आधे अधूरे फार्म मंजूर नहीं किए जाएंगे। स्पेशल कैटेगरी अधीन आने वाले केसों या छूट वाले केसों में संबंधित दस्तावेज साथ लगाने होंगे।