NEET UG 2024 Revised Result : NEET-UG की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, 61 की जगह अब 17 टॉपर

NEET UG 2024 Revised Result

NEET UG 2024 Revised Result : नीट-यूजी-2024 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. नई लिस्ट में अब 17 टॉपर रह गए हैं, इससे पहले 61 टॉपर थे. इन 17 परीक्षार्थियों के सौ फीसदी (720 में 720) नंबर आए हैं. इसके साथ ही दो से ढाई हजार तक रैंक में फेरबदल हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को नीट-यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया गया था. इस परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

17 टॉपर (99.9992714 पर्सेंटाइल) की लिस्ट में दिल्ली के रहने वाले मृदुल मान्या आनंद पहले नंबर हैं.फाइनल मेरिट लिस्ट में राजस्थान के छात्रों का दबदबा देखने को मिला है. यहां के 4 छात्रों ने टॉप 17 में जगह बनाई है. 17 टॉपर में दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 2, बिहार का 1, पंजाब का 1, पश्चिम बंगाल का 1, महाराष्ट्र के 3, तमिलनाडु का 1, केरल का 1 और चंडीगढ़ का एक छात्र है.

फाइनल मेरिट लिस्ट के बाद मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ भी गिर गई है. पहले अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category) के लिए यह 164 थी. अब 2 अंक घटकर 162 हो गई है. ओबीसी के लिए 163 थी, जो कि अब 161 रह गई है. एससी और एसटी वर्ग के लिए 129 से घटकर 127 रह गई है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर मेरिट लिस्ट और टाॅपर्स की लिस्ट देख सकते हैं.

Spread the News