Kolkata Doctor Murder: कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने निकाली न्याय रैली

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने निकाली न्याय रैली

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता केस के विरोध में चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) के डॉक्टरों ने न्याय रैली निकाली। पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ ही फैकल्टी एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के बैनर तले शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने मिलकर सुबह 11 बजे रैली शुरू की।

इस दौरान सभी निदेशक कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि जब तक अपराधी को सजा नहीं मिल जाती ये जंग जारी रहेगी। सबकी एकजुटता इस बात को साबित कर रही है कि मंजिल दूर नहीं। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों की हड़ताल से पीजीआई (PGI) की ओपीडी पूरी तरह ठप रही। ओपीडी में आए मरीजों को सुरक्षा कर्मियों ने जानकारी दी और वापस किया। शहर के निजी अस्पतालों में भी ओपीडी (OPD) बंद है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Spread the News