1 अक्टूबर को होगी सुनवाई
उतर प्रदेश के सुलतानपुर की MPMLA कोर्ट में चल रहे राहुल गांधी मानहानि केस में एक बार फिर सुनवाई टल गई है. आज कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगने के कारण सुनवाई टल गई है ,अब मामले की सुनवाई एक अक्तूबर को होगी।
राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि जिला बार की तरफ से कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. जिस कारण से कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अब एक अक्तूबर को होगी।
दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. राहुल के बयान से आहत होकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 को सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में रिट दायर की थी. करीब पांच वर्षों तक मामले में तारीख पर तारीख पड़ती रही.