जैन धर्म के चारों समुदायों द्वारा पंजाब राजभवन में छमापना दिवस मनाया गया
चंडीगढ़ , पंजाब में जैन धर्म के चारों समुदायों के संतों और महापुरुषों ने अपने अनुयायियों के साथ आज पंजाब राजभवन के गुरु नानक सभागार में आयोजित छमापना समारोह में भाग लिया । इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल एवं यू. टी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने अपनी पत्नी श्रीमती अनिता कटारिया के साथ भाग लिया ।
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि जैन धर्म का इतिहास बहुत पुराना है , जिसमें छमापान का बहुत महत्व है । राज्यपाल ने आज के दिन के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि छमापना दिवस का उद्देश्य न केवल शरीर की बाह्य शुद्धि है बल्कि आध्यात्मिक शुद्धि भी है . उन्होंने कहा कि क्षमा तभी संभव है जब हम अपना अभिमान त्याग कर सामान्य ज्ञान के मार्ग पर चलना शुरू करें ।