पंजाब में बजा चुनावी बिगुल , 15 अक्टूबर को होंगे पंचायत चुनाव

पंजाब में बजा चुनावी बिगुल , 15 अक्टूबर को होंगे पंचायत चुनाव

27 सितंबर से नामांकन

पंजाब में आज से पंचायती चुनावो का ऐलान हो चुका है , राज्य चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को चुनाव की तारीख की घोषणा की है।  15 अक्तूबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम को मतगणना भी होगी।

चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया 27 सिंतबर से शुरू होगी और नामांकन वापसी चार अक्तूबर तक चलेगी। 5 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी और 7 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिया जाएगा।

इलेक्शन कमिशनर राज कमल चौधरी के मुताबिक़ मतदाता सूचियां पूरी करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य में 13,237 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 19,010 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। मतदान बैलेट पेपर से होगा। 1,33,97,932 कुल मतदाता ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालेंगे। चुनाव में 83,437 सरपंच चुने जाएंगे।

इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि चुनाव बैलट पेपर के माधयम से होगा और बेल्ट पेपर पर नोटा का विकल्प भी होगा। सरपंच और पंच चुनाव के लिए अलग सिंबल रखे गए हैं। पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 साल रखी गई है। वहीं सरपंच के लिए गुलाबी बैलट पेपर और पंच के लिए सफेद बैलट पेपर होगा।

 

Spread the News