ACB को जांच में मिली बड़ी सफ़लता

ACB को जांच में मिली बड़ी सफ़लता

Cash worth lakhs recovered from Dr. Ravi Vimal, accused of bribery

न्यायालय ने पुनः आरोपी का बढ़ाया पुलिस रिमांड

चंडीगढ़ : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा 26 सितंबर को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी डा. रवि विमल को आज पुनः न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड बढ़ाया गया। इस मामले में छानबीन के दौरान आरोपी डॉक्टर के पंचकूला के सेक्टर 11 स्थित आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से 39 लाख 85000 बरामद किए गए है। इस मामले में आरोपी डॉक्टर से पूछताछ जारी है। अनुसंधान जारी है।

क्या था मामला-

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डा रवि विमल जिला पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत था। एसीबी की टीम को करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक से शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी डा. रवि विमल आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध उसके अस्पताल का सस्पेशन रद्द करने के बदले में 10 लाख रूप्ये की रिश्वत की मांग कर रहा है जिसमें से 5 लाख रूप्ये की राशि देने की बात तय हुई जिसे लेते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को 26 सिंतबर को रंगे हाथो गिरफतार कर लिया था। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। इस मामले में चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज आरोपी को पुनः न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड बढ़ाया गया।

Spread the News