CM योगी ने दी आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं

CM योगी ने दी आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं

CM Yogi said, the birth anniversary of Maharishi Valmiki ji teaches that any person can achieve greatness in life by following the path of religion and spirituality.

#UPCM MYogiAdityanath ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने ‘रामायण’ के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से जन-जन का साक्षात्कार कराया। महर्षि वाल्मीकि ने समाज के सम्मुख जीवन के सर्वोत्कृष्ट मूल्यों एवं आदर्शों को प्रस्तुत किया। उनकी जयंती का यह अवसर हमें यह सिखाता है कि जीवन में कोई भी व्यक्ति धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर चलकर महानता को प्राप्त कर सकता है।


प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में Government of UP महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। लालापुर, जनपद चित्रकूट में उनकी तपोस्थली के सौंदर्यीकरण तथा श्री अयोध्याधाम में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की स्थापना जैसे अनेक प्रयास किए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त किया कि वाल्मीकि जयंती का पुण्य अवसर पूरे प्रदेश में शांति और सामाजिक सौहार्द को चिरस्थायी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Spread the News