Special emphasis will be given on overall development of students in National Education Policy-2020: Governor Shiv Pratap Shukla
राज्यपाल ने विद्यार्थियों के समग्र विकास पर दिया जोर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शिक्षा प्रणाली में मानवीय मूल्यों को शामिल करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विशेष जोर दिया गया है तथा इसके लिए प्रावधान भी किए गए हैं। वे आज हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर एक दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि सभी शिक्षाविदों एवं संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की मूल भावना को समझना चाहिए तथा इसके क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में भारतीय मूल्यों को विकसित करके ही देश एवं समाज के लिए आदर्श नेतृत्व विकसित किया जा सकता है।
श्री शुक्ल ने कहा कि भारतीय सभ्यता में मानवीय मूल्यों एवं संस्कारों के कारण ही विभिन्न कालों में राम, कृष्ण, बुद्ध एवं अनेक महापुरुषों के रूप में आदर्श नेतृत्व का स्वाभाविक विकास हुआ, जो आज भी हमारे लिए महान आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की भी आवश्यकता है, लेकिन नैतिकता और व्यवहारिकता के बीच संतुलन बनाकर हम नई पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। नेतृत्व विकास कार्यक्रम के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों को विकसित करने की दिशा में विश्वविद्यालय के ये सतत प्रयास निश्चित रूप से फलीभूत होंगे।कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर नेतृत्व विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीश अरोड़ा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता और शिक्षा प्रणाली में उनके समावेश की आवश्यकता पर अपना संबोधन दिया।