शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : रणबीर गंगवा

Minister Ranbir Gangwa addressed citizen concerns in Hisar villages, directing prompt resolution efforts.

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने हिसार जिला के गांव मिर्जापुर एवं नियाणा में नागरिकों की समस्या सुनकर समाधान की दिशा में निर्देश दिए।

उन्होंने लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीर चक्र) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मिर्जापुर में आयोजित 54वें शहीद सम्मान समारोह में शिकरत की।  उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने गांव नियाणा स्थित श्री शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है।

Spread the News