Chief Secretary announces chief guests for Constitution Day programs in all 22 state districts.
भारत के संविधान को अंगीकार करने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश भर में संविधान दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सोनीपत में जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आज प्रदेश के सभी 22 जिलों में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सूची जारी की गई है।
इस सूची के अनुसार सोनीपत में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के साथ राई हलके से विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत, स्थानीय विधायक श्री निखिल मदान, खरखौदा से विधायक श्री पवन खरखौदा और गन्नौर से विधायक श्री देवेंद्र कादयान भी मौजूद रहेंगे। इसी तरह, कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के साथ स्थानीय सांसद श्री नवीन जिंदल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला करनाल में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण के साथ असंध से विधायक श्री योगेन्द्र सिंह राणा, स्थानीय विधायक श्री जगमोहन आनन्द और नीलोखेड़ी से विधायक श्री भगवान दास संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।
इसी तरह, जिला यमुनानगर में कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा के साथ स्थानीय विधायक श्री घनश्याम दास भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिला पंचकूला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी के साथ कालका से विधायक श्रीमती शक्ति रानी समारोह में भाग लेंगी।जिला कैथल में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार के साथ पुंडरी से विधायक श्री सतपाल जाम्बा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला पानीपत में शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा के साथ पानीपत शहर से विधायक श्री प्रमोद विज और समालखा से विधायक श्री मनमोहन भडाना भी समारोह में हिस्सा लेंगे। जिला फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला संविधान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
जिला चरखी दादरी में भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद श्री धर्मबीर सिंह के साथ दादरी से विधायक श्री सुनील सांगवान और बाढड़ा से विधायक श्री उमेद सिंह भी समारोह में मौजूद रहेंगे।जिला गुरुग्राम में वन मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ स्थानीय विधायक श्री मुकेश शर्मा और सोहना से विधायक श्री तेजपाल तंवर कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला हिसार में करनाल के इंद्री से विधायक और मुख्य सचेतक श्री राम कुमार कश्यप के साथ हिसार से विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, हांसी से विधायक श्री विनोद भ्याणा और नलवा से विधायक श्री रणधीर पनिहार भी समारोह में शामिल होंगे।जिला जींद में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री कृष्ण लाल मिड्ढ़ा के साथ सफीदों से विधायक श्री राम कुमार गौतम और उचाना कलां से विधायक श्री देवेंद्र चतर भुज अत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला पलवल में खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम के साथ होडल से विधायक श्री हरेन्द्र सिंह भी समारोह में मौजूद रहेंगे। जिला अंबाला में ऊर्जा तथा परिवहन मंत्री श्री अनिल विज संविधान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिला फरीदाबाद में राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल के साथ बल्लबगढ़ से विधायक श्री मूलचंद शर्मा, बड़खल से विधायक श्री धनेश अदलखा और फरीदाबाद एनआईटी से विधायक श्री सतीश फागना भी समारोह में मौजूद रहेंगे।जिला रोहतक में राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी के साथ राज्यसभा सांसद श्री राम चंद्र जांगड़ा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
जिला नूंह में खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री श्री राजेश नागर के साथ पटौदी से विधायक श्रीमती बिमला चौधरी भी समारोह में शामिल होंगी। जिला भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी के साथ स्थानीय विधायक श्री घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा से विधायक श्री कपूर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।जिला झज्जर में सहकारिता मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा के साथ बहादुरगढ़ से विधायक श्री राजेश जून भी समारोह में शामिल होंगे। जिला सिरसा में लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा संविधान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
जिला महेन्द्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव के साथ स्थानीय विधायक श्री कंवर सिंह यादव, कोसली से विधायक श्री अनिल यादव और पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव भी समारोह में मौजूद रहेंगे।इसी प्रकार, जिला रेवाड़ी में राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा के साथ स्थानीय विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव और बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार भी संविधान दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।