अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज करेंगे उद्घाटन

Tight security set for CM Nayab Singh saini, Kerala Governor, and Zanzibar Minister at International Gita Mahotsav.

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केरल के राज्यपाल श्री हरीफ मोहम्मद खान व जांजीबार के सांस्कृतिक मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 का आगाज 5 दिसंबर को करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केरल के राज्यपाल श्री हरीफ मोहम्मद खान, जांजीबार और ओडिसा के सांस्कृतिक मंत्री, ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में हरियाणा पवेलियन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति कार्य विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे और महापूजन व महाआरती में शिरकत करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केरल के राज्यपाल, हरियाणा के राज्यपाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वदेशी जागरण मंच के सतीश कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल कार्यक्रम स्थल पर 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का आगाज 5 दिसंबर को हो जाएगा। इस महोत्सव में 5 से 11 दिसंबर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में रोजाना सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान 5 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता यज्ञ, 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजेडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजैडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Spread the News