Shri Muktinath Gurukul’s Ankit and Akash won first and second place in Gita Jayanti recitation.
राजकीय महिला महाविद्यालय, पंचकूला में जिला स्तरीय गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में गीता श्लोक उच्चारण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में श्री मुक्तिनाथ वेदविद्या आश्रम (संस्कृत गुरुकुल) के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की जिसके अन्तर्गत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में गुरुकुल के छात्र अंकित ने प्रथम एवं आकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियांशु एवं दिव्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों एवं निर्णायकों द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए गुरुकुल के कुलाचार्य स्वामी श्रीनिवासाचार्य जी ने विजेता विद्यार्थियों एवं आचार्यों को शुभकामनाएं प्रदान की।