इनरव्हील क्लब ,मोहाली सिम्फनी ने सरकारी हाई स्कूल, जयंती माजरी को कंप्यूटर दिए

Innerwheel Club Mohali Symphony donates computer equipment to Government High School, Jayanti Majri, supporting education.

इनरव्हील क्लब, मोहाली सिम्फनी द्वारा संस्था की चेयरमैन सुजाता आहूजा की अगुआई में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा अध्ययन के लिए सरकारी हाई स्कूल, जयंती माजरी की हेड मिस्ट्रेस अलका महाजन, टीचर गगनदीप और स्वराज अग्रवाल को एक कंप्यूटर, छह कीबोर्ड माउस के साथ और छह एलईडी एलसीडी स्क्रीन भेंट किए गए। क्लब प्रेजिडेंट रंजनदीप गिल ने कहा शिक्षा बहुत जरूरी है। किन्हीं भी कारणों से शिक्षा में रुकावट या व्यवधान नहीं आना चाहिए।

सचिव संगीता अग़वाल ने कहा कि छात्राओं के शिक्षण कार्य में समय-समय पर उनके लिए जो भी सहयोग आवश्यक होगा, वह क्लब द्वारा पूरा किया जाएगा क्लब की वित्त सचिव अमिता अरोड़ा ने बताया की शिक्षण कार्य में आर्थिक परेशानी नहीं आनी चाहिए। कार्यक्रम में एक जरुरतमंद परिवार को मासिक राशन भी दिया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संगीता सूद, जिला आईएसओ श्रीमती नीलू वालिया, उपाध्यक्ष नीलिमा अरोड़ा, संयुक्त सचिव भावना पुरी, आईएसओ संध्या मलिक व  ऑडिटर सीमा मल्होत्रा सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

Spread the News