महान बलिदानी भाई मतिदास, सती दास और भाई दयाला जी की पुण्य स्मृति में मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया

Shri Brahmin Sabha organized a free health camp with Max Hospital and Mayur Natural Health Care.

श्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ़ और जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन ने मैक्स हॉस्पिटल मोहाली एवं मयूर नैचुरल हेल्थ केयर के सहयोग से भगवान परशुराम भवन, सैक्टर 37 में मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया। श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान यशपाल तिवारी ने बताया कि यह शिविर महान बलिदानी भाई मति दास, सती दास और भाई दयाला जी की पुण्य स्मृति में लगाया जाता है। नैचुरल हैल्थ केयर कैंप चंद्र शेखर शर्मा के नेतृत्व में उनकी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम द्वारा और मैक्स हॉस्पिटल की ओर से डॉ अरुण कुमार ठाकुर की अगुआई में डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा यह निशुल्क हैल्थ केयर कैंप लगाया गया। चेक अप कराने आए लोगों का न केवल निशुल्क चेक अप किया गया बल्कि विदेशी मशीनों द्वारा उपचार सहित मुफ्त दवाइयां भी दी गयीं।

जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक प्रभु नाथ शाही ने बताया कि इस शिविर में लगभग 100 से भी अधिक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सहित उपचार भी करवाया। पर्यावरण सेवक शाही ने इस अवसर पर सभी सहायक कार्यकर्ताओं को सप्रेम औषधीय पौधे भेंट किए। श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के प्रधान यशपाल तिवारी ने अन्य तीनों संस्थाओं के सहयोग के आभार व्यक्त करते हुए सभा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तिवारी ने बताया कि नैचुरल हेल्थ केयर उपचार के अंतर्गत भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में भी ब्लड सर्कुलेशन मशीन और पोर्टेबल मैजिक मशीन उपलब्ध कराई जाएगी जिससे रोगियों का निशुल्क उपचार किया जा सकेगा।

Spread the News