इनर व्हील क्लब द्वारा गुड टच-बेड टच पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Inner Wheel Club Mohali educated sixth graders on Good Touch-Bad Touch under ‘Disha Project.’

इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा गुड टच-बेड टच की जानकारी देने के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब की ओर से ‘दिशा प्रोजेक्ट’ के तहत क्लब द्वारा गोद लिए गए गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सोहाना में छठी कक्षा की छात्राओं को इस संवेदनशील विषय के बारे में जागरूक किया गया। क्लब की ऑडिटर सीमा मल्होत्रा ने कई सरल उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं से संवाद किया।

विषय के स्पष्टीकरण के लिए उन्होंने विभिन्न चित्रों से अंकित पोस्टर के माध्यम से छात्राओं को सही गलत और अच्छा बुरा का अंतर समझ कर आत्मरक्षा के विषय में जागरूक किया। छात्राओं ने इस विषय में रुचि लेते हुए शीघ्र ही प्रत्युत्तर भी दिए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जानकारी से अवश्य ही छात्राओं को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट रंजनदीप गिल, कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, ज्वाइंट सेक्रेटरी भावना पुरी और कवंलजीत की उपस्थिति में क्लब के सदस्यों द्वारा छात्राओं को अल्पाहार के लिए केले, फल  व 100 जरूरतमंद छात्राओं को दो रजिस्टर व पेन भी वितरित किए गए।

 

Spread the News