राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद

Haryana Governor Bandaru Dattatreya prayed at Banke Bihari Temple, welcomed with Vedic recitations and tilak.

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंसल स्थित बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर में गुरूवार को पूजा अर्चना कर बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। महामहिम के मंदिर परिसर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह व जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक ने बुके देकर स्वागत किया व श्री कृष्ण वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने अभिनंदन कर शुक्ल ऋग्वेद का उच्चारण कर तिलक लगाया।

 

राज्यपाल ने बांके बिहारी को पुजारी के माध्यम से पूजा अर्चना कर आस्था स्वरूप प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद लिया। पुजारी ने राज्यपाल को पटका पहनाकर व मोतियों की माला अर्पित कर पूजा अर्चना की विधि को संपूर्ण किया। राज्यपाल ने इस दौरान मंदिर परिसर में स्थित शिवालय व अन्य मूर्तियों के समक्ष जाकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के कमेटी के सदस्यों से मंत्रणा की व मंदिर के संदर्भ में वार्ता की । कमेटी की तरफ से महामहिम को बांके बिहारी की एक छायाचित्र भी भेंट किया गया। महामहिम ने इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भी आशीर्वाद दिया।

 

विदित रहे कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 21 अक्टूबर 2021 को बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर का लोकार्पण किया था। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता हरपाल ढांडा के अलावा कपिल जिंदल और मंदिर की कमेटी से जुड़े अनेक अनुयायी मौजूद रहे।

Spread the News