महाजन क्रिकेट ग्राउण्ड, चण्डीगढ में सीआरपीएफ द्वारा इंटर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

CRPF Pinjore organizes Inter Sector Cricket Competition under North Western Sector at Chandigarh (20-23 Jan).

महानिदेशालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) द्वारा  पश्चिमोत्तर सेक्टर के नेतृत्व में ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, पिन्जौर को जम्मू एवं कश्मीर जोन के अधीन इंटर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रतियोगिता का आयोजन ग्रुप केन्द्र पिंजौर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पश्चिमोत्तर सेक्टर के मार्गदर्शन में महाजन क्रिकेट ग्राउण्ड, चण्डीगढ में किया जा रहा है। प्रतियोगिता 20 जनवरी से शुरू हुई जो 23 जनवरी तक चलेगी।

प्रतियोगिता में उत्तरी सेक्टर, राजस्थान सेक्टर, जम्मू सेक्टर, कश्मीर सेक्टर एवं पश्चिमोत्तर सेक्टर की कुल 05 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता दिनेश उनीयाल, महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, पश्चिमोत्तर सेक्टर द्वारा की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली और स्वागत भाषण में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अरविन्द राय, उप महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केन्द्र पिंजौर द्वारा किया गया, जिनकी देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण के अलावा ग्रुप केन्द्र पिन्जौर के अन्य कार्मिक भी मौजूद रहें।

 

Spread the News