Srujan honors Jagjit Singh’s birthday with a ghazal event on February 9, dedicating it to Dr. Dharm Samud Gupta.
गजल सम्राट जगजीत सिंह के जन्मदिन पर संस्था सृजन- अ इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिविटी द्वारा फ्यू मिनट्स विद जगजीत एंड चित्रा सिंह’ज़ ग़ज़ल्स का आयोजन 9 फ़रवरी को सुबह 10.30 बजे से किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष सोमेश गुप्त ने बताया कि सृजन के संस्थापक उनके पिता एवं क्षेत्र के ख्यात साहित्यकार स्वर्गीय डॉ धर्म समुद गुप्त थे तथा ये कार्यक्रम उनको ही समर्पित रहेगा। सोमेश गुप्त ने जानकारी दी कि कार्यक्रम सेक्टर 40-ए स्थित सामुदायिक केंद्र में रखा गया है तथा एरिया पार्षद गुरबक्श रावत मुख्य अतिथि एवं ग्रेट ब्रिटेन से प्रख्यात साहित्यकार सुरेश पुष्पाकर विशेष अतिथि के तौर पर पधारेंगे।
इनके अलावा संस्था की सचिव अमरज्योति , गजल गायिका ममता चावला, आरती, मलिका, साहिबनूर व जन्नत परुथी के साथ साथ गिटारिस्ट प्रतीक सेठ एवं तबला वादक अनमोल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।