एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया सत्यपाल जैन ने

Bhajan Sandhya & Shiv Chalisa on Maha Shivratri, Feb 26, organized by Shri Hari Simran Seva Samiti.

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 एवं देवभूमि राधा कृष्णा कीर्तन मंडली, चण्डीगढ़ के बैनर तले महा शिवरात्रि पर 26 फरवरी को सायं 3 बजे से भजन संध्या व शिव चालीसा का पाठ कराया जा रहा है। पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने इस कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया।

संस्था की महासचिव पूनम कोठारी ने कहा कि हमारे कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य अपने सनातन धर्म को आगे बढ़ाना और युवा पीढ़ी को अपने सनातन धर्म से जोड़ना है। इस कार्यक्रम में शिखर हिमालय जन सांस्कृतिक समिति कपकोट के कलाकारों के प्रस्तुतियां दी जाएगी। जाने माने लोकगायक आनंद कोरंगा, लोकगायिका हीरा कोरंगा व स्थानीय कीर्तन मंडलियो द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। शिव बारात की भव्य झांकी भी इस कार्यक्रम में निकाली जाएगी।

इस अवसर पर संस्था की प्रधान श्रीमती कांति देवी, उपप्रधान हरीश कोरंगा, सांस्कृतिक सचिव जीवन कोरंगा, लोकगायक आनंद कोरंगा, लोकगायिका हीरा कोरंगा, श्री हरि सिमरन सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य, देवभूमि राधा कृष्णा कीर्तन मंडली के सदस्य हीरा कोरंगा, पार्वती  देवी, आसा यादव, देवकी देवी, मंजू देवी, भारती देवी, ऊंमा देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी व हेमा देवी भी मौजूद रहे।

Spread the News