अंजू मोदगिल पीएचडी की मानद उपाधि से विभूषित

Anju Modgil, Vice Principal, honored with honorary PhD for 25 years in physical education.

अंजू मोदगिल के फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में लंबे अनुभव को देखते हुए अमेरिका की यूनिवर्सिटी पीएचडी की मानद उपाधि से विभूषित किया। आजकल वह महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ में वाइस प्रिंसिपल के पद पर आसीन हैं। लगभग 25 वर्षों  तक सीबीएसई से एफिलिएटिड स्कूल में सेवाएं देने के दौरान उनके खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।  ग्रामीण क्षेत्र में भी वह विद्यार्थियों को खेल का प्रशिक्षण दे रही हैं।

पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर खेल, शिक्षा, साहित्य, भिन्न-भिन्न एनजीओ, मीडिया जगत आदि के क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने  प्रशंसा करते हुए बधाई दी है। यह सम्मान दिल्ली के हयात सेंट्रिक होटल, जनकपुरी में विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के पैटर्न एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने बधाई देते हुए कहा कि अंजू मोदगिल के समाज और देश के प्रति बहुमूल्य योगदान को देखते हुए पीएचडी की मानद  उपाधि से विभूषित करना खेल और शिक्षा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

Spread the News