Haryana State Enforcement Bureau fined 22 truck drivers for illegal mining and overloading in Yamunanagar.
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा आज अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए यमुनानगर जिला में 22 ट्रक चालकों के चालान किए गए। ब्यूरो की टीम द्वारा ये चालान रादौर -लाडवा राष्ट्र राजमार्ग के बीच किए गए। प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों को स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया गया है कि प्रदेश में अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा यह वर्ष 2025 में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें एक साथ 22 ट्रको के अवैध खनन करने तथा ओवरलोडिंग करने को लेकर चालान किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है। जनवरी 2025 में ब्यूरो द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ 238 मुकदमें दर्ज करते हुए 136 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। इस दौरान अवैध खनन वाले भू-माफियों पर 127.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमे 63.54 लाख रुपये का जुर्माना जनवरी-2025 में वसूल किया गया।
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के प्रमुख ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। ऐसे लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे अवैध खनन संबंधी जानकारी प्रवर्तन ब्यूरो को देना सुनिश्चित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।