राज्यपाल को हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 58 वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की

HPSC Chairman Alok Verma presented the 58th Annual Report to Haryana Governor Bandaru Dattatreya.

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री आलोक वर्मा के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 323 की अनुपालना में राज्यपाल को वर्ष 2023-2024 की 58वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने राज्यपाल को 58वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि रिपोर्ट में आयोग द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दर्शाया गया है। उन्होंने राज्यपाल को रिपोर्ट के कुछ मुख्य बिंदुओं से अवगत करवाते हुए बताया कि आयोग ने वर्ष 2023-24 में विभिन्न पदों के लिए कुल 50 विज्ञापन जारी किए। आयोग ने वर्ष 2023-24 में रिकार्ड भर्ती कर कुल 1831 उम्मीदवारों को ग्रुप-ए और बी के पदों पर चयन करते हुए अनुशंसा सरकार को भेजी गई। आयोग ने इसके लिए वर्ष भर में 23 छटनी परीक्षाएं, 25 विषय ज्ञान परीक्षाएं व 62 साक्षात्कार आयोजित किए हैं।

आयोग के सचिव श्री मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि आयोग का मुख्य कार्य सरकार की मांग के अनुसार ग्रुप-ए और बी के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन/भर्ती करना है। इसके अतिरिक्त आयोग सरकार को हरियाणा सिविल सेवाएं (दण्ड एवं अपील) नियम-2016 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही के मामलों व विभिन्न विभागों के सेवा नियम बनाने व उनमें संशोधन करने के मामलों में भी अपना परामर्श देता है। इन सभी मामलों का विवरण भी वार्षिक रिपोर्ट में शामिल है। इस रिपोर्ट में आयोग का संक्षिप्त इतिहास, उसके मुख्य कार्यों, आयोग द्वारा अपनाई गई भर्ती प्रक्रिया, आयोग के खर्चों व आर०टी०आई० के अन्तर्गत निपटाए गए मामलों का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है। इस मौके पर आयोग के उप सचिव श्री सतीश कुमार, आयोग के सदस्यगण श्रीमती ममता यादव, डॉ. सोनिया त्रिखा व श्री राजेद्र धीमान भी उपस्थित रहे।
Spread the News