22 मार्च को पंचकूला में आयोजित होगा जल शक्ति अभियान पर राष्ट्रीय कार्यक्रम

Minister Shruti Chaudhary reviewed Jal Shakti Abhiyan exhibition preparations for March 22 event.

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी पंचकूला के एचवीपीएन पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की जा रही प्रदर्शनी का जायजा लेने पहुंचीं। प्रदर्शनी में जल शक्ति अभियान को लेकर आर्ट एंड कल्चर विभाग द्वारा अपनी कलाकृतियां तैयार की जा रही है जिन्हें 22 मार्च को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के एसीएस श्री अनुराग अग्रवाल, एचडब्ल्यूआरए की चेयरपर्सन श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा भी मौजूद रहीं।

श्रीमती श्रुति चौधरी ने विभाग द्वारा तैयार की जा रही कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जल शक्ति अभियान – कैच द रेन – के छठे संस्करण का शुभारंभ 22 मार्च को पंचकूला से किया जाएगा। इसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों, महिलाओं और जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों की भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और स्थायी जल प्रबंधन प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

 

Spread the News