Haryana CM Nayab Singh Saini felicitated at Mandapam Palace, Rampur Maniharan by BJP officials.
सैनी शिक्षा प्रसार समिति, सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा आज इस्लामनगर रामपुर मनिहारन स्थित मंडपम पैलेस में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में स्वागत व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री जसवंत सिंह, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ोली भी उपस्थित रहे।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज मुझे माँ शाकुम्भरी देवी और माँ बाला सुंदरी के पावन चरणों में बसी इस नगरी में आने का अवसर मिला है। समारोह में आमंत्रित करने के लिए सैनी शिक्षा प्रसार समिति का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आपके स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत हूँ और दिल से आपका धन्यवाद करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जो सम्मान की पगड़ी दी है, मैं उसका सम्मान कभी कम नहीं होने दूँगा। मैं समाज के गौरव को बढ़ाने का काम करूंगा। इस अवसर पर उन्होंने देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले, चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद सैनी और अन्य महान विभूतियों को याद कर नमन किया।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को शिक्षित बनने और समाज की तरक्की में योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं का देश के निर्माण में अहम योगदान है। इसलिए युवाओं को शिक्षित बन कर भारत को एक सुदृढ राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए । उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के विज़न को साकार करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री की शपथ बाद में लेंगे, पहले युवाओं को नौकरी देंगे। इसी वादे के अनुरूप उन्होंने हरियाणा के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए जनता को भयमुक्त और सुरक्षित माहौल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को सबक सिखाने का काम करेगी और यूपी में मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यूपी के क्षेत्रीय दलों ने गरीबों के कल्याण के लिए पहले कभी कुछ नहीं किया जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने नॉन स्टॉप विकास किया है और किसान और गरीब को समृद्ध बनाने का काम किया है।
राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश श्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने का काम केवल भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सौम्यता, सादगी व अनुशासन के कारण ही हरियाणा में भाजपा सरकार बनी। इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।