विधान सभा चुनाव शांति पूरक करवाने हेतु प्रशासन ने कसी कमर , अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
पंचकूला : – खर्च पर्यवेक्षक दारसी सुमन रतनाम व पुलिस पर्यवेक्षक अनुप कुमार साहु ने आज लोक निर्माण विभाग सैक्टर- 1 के सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2024 के मददे्नजर पुलिस विभाग, आबकारी व कराधान विभाग, आबकारी एवं कराधान सेल्स, इंकम टैक्स, जीएसटी के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने सभी अधिकारियों को पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव करवाने व चुनाव में निर्धारित सीमा से ज्यादा नकदी व निर्धारित सीमा से ज्यादा शराब व अन्य नशीले पदार्थ पर रोक लगाने व निगरानी करने व सर्तकता से छापेमारी करने के उचित दिशा-निर्देश दिए।
खर्च पर्यवेक्षक दारसी सुमन रतनाम व पुलिस पर्यवेक्षक अनुप कुमार साहु आईपीएस ने विस्तार से अधिकारियों से उनके द्वारा की गई छापेमारी की रिपोर्ट ली व उसकी समीक्षा की।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग नेे जिले में गठित विभिन्न विभागों की टीमों द्वारा किए गए कामों की विस्तार से रिपोर्ट खर्च पर्यवेक्षक व पुलिस पर्यवेक्षक को दी। उन्होने बताया कि आबकारी व कराधान विभाग द्वारा पंचकूला में अवैध शराब पकडने के लिए चार टीेमें लगातार इंफोर्समेंट टीम के साथ गंभीरता से वाहनों की चैकिंग व छापेमारी कर रही है। आबकारी टीम ने अब तक 860 बोतलें शराब की सीज की है।
उपायुक्त ने बताया कि राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खडक मंगौली और चंडीगढ बार्डर, हिमाचल बार्डर व पंजाब बार्डर पर पुलिस, आबकारी टीम, इंकम टैक्स टीम, जीएसटी टीम, आबकारी सेल्ज टीम लगातार सभी वाहनों को गहनता से चैक कर रही है ताकि किसी भी वाहन में अवैध शराब व निर्धारित सीमा से ज्यादा नकदी का चुनाव में प्रयोग को रोका जा सके। रायपुररानी, कालका, पिजौर, बरवाला, मडावाला में देसी शराब का प्रयोग करने वाले लोगों पर भी पुलिस व आबकारी विभाग लगातार निगरानी व छापेमारी कर रही है।
उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति 12 बोतल शराब, और 50 हजार रूपये से ज्यादा नकदी अपने साथ लेकर नही चल सकता। यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रूपये से ज्यादा की नकदी साथ लेकर चलता है तो उसको रसीद या अन्य प्रमाण उसे चैकिंग के दौरान देना होगा, अन्यथा नकदी को सीज कर दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि कल रात भी विशेष आबकारी चैकिंग टीम ने 10 लाख रूपये की नकदी को सीज किया है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिले में पुरी चैकसी से सभी टीमें मानिटरिंग, चैकिंग व छापामारी लगातार कर रही है। इस मामले में मुखबिर से सूचना मिलने पर विशेष छापेमारी भी की जा रही है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी टीमें लगातार निगरानी व छापेमारी कर रही हैं कोई भी संदिग्ध व्यक्ति व बडे छोटे वाहन को बारिकी से चैक किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, डीडीआईटी प्रियंका, उप आबकारी व कराधान आयुक्त आर के चौधरी, उप आबकारी व कराधान आयुक्त सेल्ज हनीश गुप्ता, जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर त्रिलोचन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजदू थे।