राजस्थान परिषद् द्वारा किए जा रहे कामों को सराहा प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने

Rajasthan Parishad leaders discussed their social initiatives with Punjab Governor Gulab Chand Kataria.

राजस्थान परिषद्, सेक्टर-33, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष राम पंसारी और ट्रस्टी राज किशोर ने पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की। इसमें अध्यक्ष राम पंसारी ने संस्था द्वारा समाज की भलाई के लिए किए जाने वाले सामाजिक कामों, राजस्थानियों और राजस्थान की सहभागिता से शहर प्रमोट करने वाले कामों की जानकारी दी।

उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े कामों का विवरण देते हुए बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न सरकारी अस्पतालों में एबुलेंस, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और मशीनरी से सपोर्ट देने की कोशिश रहती है। शिक्षा के क्षेत्र में किताबों, फर्नीचर, ड्रेसेज़ आदि चीजों को स्कूल की जरूरत मुताबिक सहयोग करते ही रहते है। स्थानीय राजस्थानियों के लिए दिवाली और होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किए जाते हैं। इनके अलावा हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस बनाया जाता है।

प्रशासक ने संस्था द्वारा किए जा रहे कामों को सराहा और इसी तरह आगे भी इन सभी कामों को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया। ट्रस्टी राज किशोर ने प्रशासक से राजस्थान दिवस की जानकारी देते हुए इस साल मार्च 2025 में होने वाले राजस्थान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आने के लिए सादर आमंत्रण भी दिया। प्रशासक ने आमंत्रण स्वीकार कर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की रजामंदी दी है।

Spread the News