समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें प्राथमिकता के आधार निपटाने के दिए निर्देश

Samadhan camp addressed residents’ issues, guided by Deputy Commissioner Monica Gupta, ensuring priority solutions.

उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगराधीश विश्वनाथ ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

नगराधीश ने बताया कि आज के शिविर में गांव मानक टबरा निवासी बलविन्द्र वालिया ने अवैध कब्जा छुड़वाने, गांव श्यामटू निवासी सुखबीर सिंह ने रहने के लिए प्लाट दिलवाने और गांव में वाल्मीकि चौपाल के लिए जगह का निर्धारण और निर्माण करवाने की अपील की। सुरजपुर की महादेव कॉलोनी  निवासी भपेन्द्र सिंह ने ढंगा लगवाने और गांव मढ़ावाला निवासी तरसेम लाल ने अवैध कॉलोनी की शिकायत दी। इन शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को जल्द निपटान करने के लिए निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगां के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

Spread the News