हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिए जाने वाली चुनाव टिकटों को लेकर कहा कि “चुनाव में टिकट बहुत ही महत्वपूर्ण कंपोनेंट होता है और पूरी तरह से जांच करके और जो पार्टी की विचारधारा पर पूरा खरा उतरता है और जो पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ा सकता हो, ऐसे व्यक्ति को ही टिकट दी जाती है। इस बार भी हम ऐसे व्यक्तियों को टिकट देंगे और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है”। विज आज चंडीगढ़ में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान से हुई मुलाकात
हाल ही में उनके दिल्ली दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “दिल्ली में मेरी पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी की बैठक थी मैं उस बैठक में गया था। वैसे मैं दिल्ली बहुत कम जाता हूं और पिछले साल में 10 या 12 बार ही दिल्ली गया हूं। मैं ही एक ऐसा व्यक्ति हूं जो सबसे कम दिल्ली जाता हूं अन्यथा लोग तो दो-दो बार हफ्ते में चक्कर लगाए जाते हैं। जब मैं जाता हूं तो देखता हूं कि कोई अगर नेता उपलब्ध है तो मैं उससे मिलता हूं और इस बार मेरी धर्मेंद्र प्रधान जी से मुलाकात हुई। जब मुलाकात होती है तो राजनीतिक बातें भी होती है और स्वाभाविक है चुनाव नजदीक हैं इसलिए चुनाव की बात
भी हुई है”।
चुनाव से पहले पूरा होगा ड्रीम प्रोजेक्ट
अनिल विज से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “बिल्कुल चुनाव से पहले जितने भी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट है उनका पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंबाला एयरपोर्ट की कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है और वह पूरी तरह से जहाज उड़ाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार हिसार और अंबाला एयरपोर्ट को एक साथ एक ही तिथि को चालू करना चाहती है और वह केंद्र के किसी नेता से समय लेना चाह रहे हैं और जब भी किसी भी नेता द्वारा समय दिया जाएगा तो हिसार और अंबाला से जहाज उड़ाना शुरू हो जाएगा”।