विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Haryana Women and Child Development Department’s state awards application for International Women’s Day deadline is December 2, 2024.

हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर,2024 है। विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अनेक प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं।

विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार एक लाख 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, लाइफटाईम अचीवर्स  अवार्ड  के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र, एएनएम/ नर्स / महिला एमपी डब्लयू (2 पुरस्कार) पुरस्कार के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी(2 पुरस्कार)  के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता (2 पुरस्कार) के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी(2 पुरस्कार)  के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय या उपायुक्त कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी, पात्रता एवं आवेदन फॉर्म के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की वैबसाइट  www.wcdhry.gov.in  पर विजिट की जा सकती है।

Spread the News