आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर बढ़कर सात अक्टूबर की गई
पंचकूला, : जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर सात अक्टूबर 2024 कर दी गई गई है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 बढ़कर सात अक्टूबर 2024 हो गई है
उन्होंने कहा कि जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। विद्यार्थी की आयु 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए। विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए आप परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार 9816159535 और गुलबीर सिंह 9466360928 से संपर्क कर सकते हैं।