Haryana Governor Bandaru Dattatreya promotes Ayushman Bharat by making Aabha Cards at Raj Bhavan.
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांशी योजना- ’आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को बढ़ावा देने के लिए आज राजभवन में अपना व अपने परिवार का आभा कार्ड बनवाया।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक परिवर्तनकारी पहल है जिसका उद्देश्य एक सहज डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को डिजिटल बनाना है। राज्यपाल ने आभा आईडी के बारे में बताते हुए कहा कि इसके द्वारा मरीजों की सारी स्वास्थ्य जानकारी एक विशेष डेटाबेस में उपलब्ध होगी। जिससे देश के किसी भी कोने में आपातकाल स्थिति में भी मरीज को सटीक व उचित इलाज मिल सकेगा। यह योजना कड़े डेटा सुरक्षा उपायों के साथ निर्मित की गई हैं, जिसमें मरीज का डेटा केवल स्पष्ट सहमति से ही साझा किया जाता है।
हरियाणा में आभा आईडी के प्रति जागरूकता पैदा करने और आभा आईडी के निर्माण को सुविधाजनक बनाने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस पहल का उद्देश्य एक महत्वपूर्ण जन जागरूकता अभियान के रूप में कार्य करना है, जो हरियाणा के लोगों को आभा प्रणाली को अपनाने और इसके लाभों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस मौके पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संयुक्त निदेशक श्री कैलाश सोनी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि अभी तक हरियाणा में 1 करोड़ 50 लाख आभा कार्ड बनाए जा चुके है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्टेट मिशन डायरेक्टर श्रमती संगीता तेतरवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री डार्विन अरोड़ा, मैनेजर श्री उमेश सैनी और डेटा विश्लेषक श्री परमिदर सिंह ने पीपीटी के माध्यम से तकनीकी जानकारी राज्यपाल को उपलब्ध करवाई।