Bhakra Beas Employees Union’s hunger strike enters 11th day with new participants joining.
भाखड़ा ब्यास इम्पलाईज यूनियन, एटक-ऐफी द्वारा कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय, सैक्टर 19 बी के समक्ष चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज ग्यारहवें दिन में प्रवेश कर गई।
यूनियन शाखा संगरुर पटियाला से तिजेन्दर पाल सिंह व जगतार सिंह को साथी काबुल सिंह चडीगढ व साथी सुदंर सिंह, नरेला यूनिट ने हार पहनाकर अगले 24 घंटे के लिए क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठाया और योगेश पाल व जयभगवान, नरेला यूनिट को जूस पिलाकर उठाया यूनियन के महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि आज विशेष तौर से बीबीएम वर्कर्स यूनियन, नगंल के साथी महासचिव सिकंदर सिंह व उप प्रधान गुरप्रशाद सिंह अपनी टीम सहित भा ब्या ई यू, एटक ऐफी की क्रमिक भूख हड़ताल के समर्थन में बोर्ड कार्यालय चडीगढ पहुँच कर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी साथियों के समर्थन में पहुंचे व हौंसला बढ़ाया।
अपने सम्बोधन में साथी सिकंदर सिंह ने कहा कि हमारी मांगे एक ही है, तो हम एक होकर ही लड़ेंगे।