पंजाब पुलिस शरारती तत्वों और ऑनलाइन ठगी करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है, इसी के तहत आज जीरकपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली.
जानकारी के मुताबिक जीरकपुर और सीआईए स्टाफ खरड़ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 16 लड़के और 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. जो देश-विदेश के भोले-भाले लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर उनसे पैसे लूट लेते थे। जो खुद को फर्जी सरकारी अधिकारी बताते थे और स्किफ कॉल के दौरान फर्जी आइडिया दिखाकर उन्हें धमकाते थे. और यूआरएल लिंक भेजकर बैंक डिटेल हासिल कर पैसे निकाल लेते थे उनके पास से 24 लैपटॉप, भारतीय मुद्रा 144000/-, 05 विदेशी मुद्रा नोट, 3 भारतीय पासपोर्ट और विभिन्न बैंकों की कुल 03 चेक बुक बरामद की गईं।
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर थाना जीरकपुर में मुकदमा नंबर 345 दिनांक 68 2024 दर्ज कर माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है ताकि आरोपियों से और पूछताछ की जा सके.