भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा से हुई सांठगांठ जगजाहिर– दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा अपनी हार की घबराहट से सांठगांठ में जुटी हुई

भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा से हुई सांठगांठ जगजाहिर, वोट की चोट से मिलेगा जवाब – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा अपनी हार की घबराहट से सांठगांठ में जुटी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन वापस लेना भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा की सांठगांठ को दर्शाता है और यह सांठगांठ जगजाहिर भी हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे है कि उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस होने की जानकारी नहीं है और वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी हाईकमान के आदेश पर चुनाव से पीछे हटने की बात कह रहे है, ये दिखाता है कि किस स्तर पर ये आपस में मिले हुए है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चारों पार्टी बीजेपी, इनेलो, बसपा और हलोपा की पोल खुल चुकी है, क्योंकि प्रदेश की जनता इन्हें अच्छे से समझ गई है और जनता इस गठजोड़ को वोट की चोट से जवाब देगी। बुधवार को दुष्यंत चौटाला डबवाली में जेजेपी-एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। दुष्यंत चौटाला ने 25 से ज्यादा गांवों में ‘जन विश्वास यात्रा’ के माध्यम से दिग्विजय चौटाला के लिए वोट की अपील की। ग्रामीणों द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।

 

 

Spread the News