हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहार मौका है। हरियाणा रोडवेज के परिवहन विभाग में एचकेआरएन के जरिए 991 कंडक्टरों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसे लेकर हेडक्वार्टर की ओर से सभी डिपो की मांग के अनुसार लिस्ट तैयार कर रोडवेज जीएम को पत्र जारी किया गया है। कंडक्टरों की भर्ती होने के बाद स्टाफ की कमी से प्रभावित रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्रामीण स्तर पर परिवहन सुविधाएं भी बढ़ेंगी। प्रदेश के भिवानी और करनाल को छोड़कर शेष 22 डिपो में ये भर्ती की जाएगी।
कहां होगी कितनी तैनाती ?
हरियाणा रोडवेज में एचकेआरएन के जरिए होने वाली 991 कंडक्टरों की भर्ती के बाद उन्हें अलग-अलग डिपो में तैनात किया जाएगा। इनमें चरखी दादरी डिपो में 30, दिल्ली डिपो में 11, फतेहाबाद में 22, झज्जर में 50, करनाल में 60, पलवल में 41, यमुनानगर में 45, अंबाला में 20, कुरुक्षेत्र में 53, सिरसा में 49, पंचकूला में 85, चंडीगढ़ डिपो में 40, सोनीपत में 54, हिसार में 62, रेवाड़ी में 25, फरीदाबाद में 60, जींद में 70, पानीपत में 20, रोहतक में 15, गुरुग्राम में 85, नूंह में 40 और नारनौल डिपो में 54 कंडक्टर को तैनात किया जाएगा।