पंजाब में चार विधान सभा सीटों पर होंगे उप चुनाव

पंजाब में चार विधान सभा सीटों पर होंगे उप चुनाव

Voting for by-election will be held on November 13, results on November 23.

चुनाव आयोग ने की घोषणा

पंजाब में आज जहां एक तरफ पंचायत चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज चुनाव आयोग ने पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने बरनाला, डेरा बाबा नानक, चबेवाल और गिद्दड़बाहा विधान सभा के उप चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ 13 नवंबर को निर्धारित की है। इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

चार सीटों से विधायक चुने गये

आपको बता दे कि जिन चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है ,इन सभी चारो सीटों पर यहाँ के विधायक अब सांसद बन गए है। जिसके चलते इस जगह से चुने गए विधायकों ने अपने अपने निर्वाचित क्षेत्रों से इस्तीफ़ा दे दिया था। बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं, जबकि गिद्दड़बाहा से पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग लुधियाना से सांसद बन गए हैं, होशियारपुर से राज कुमार चाबेवाल और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा सांसद बन गए हैं। गुरदासपुर से संसद. चुनाव आयोग की इन उप चुनाव को मिली हरी झंडी से एक बार फिर से पंजाब की सियासत आने वाले दिनों में गरमा जाएगी।

 

Spread the News