t is the priority of the government to provide corruption and crime free environment to the people of the state: Cabinet Minister Shruti Choudhary.
भिवानी, : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार की टीम का महत्वपूर्ण अंग है और हम सबको मिलकर प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाना है। श्रुति चौधरी आज लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सख्त हिदायत है कि भ्रष्टाचार व अपराध को कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस मामले में राज्य सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है और अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे सरकार की नीतियों के अनुरूप कार्य करेंगे।
श्रुति चौधरी ने कहा कि अधिकारी उनके कार्यालय में आने वाले आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। पेयजल व सीवर व्यवस्था पर विशेष फोकस करते हुए कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि इन दोनों समस्याओं का स्थाई समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने और विकास के मामले में फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे संबंधित क्षेत्र का दौरा करके सीवर व पेयजल से संबंधित समस्याओं वाले प्वाइंट्स को चिन्हित करें और जल्द से जल्द उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि पेयजल व सीवर व्यवस्था के मामले में कोई भी ढील नहीं रहनी चाहिए। श्रुति चौधरी ने सडक़ों व ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों व मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक डिटेल रिपोर्ट तैयार करके अतिशीघ्र उन पर काम शुरू किया जाए। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकारों ने समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना होगा ताकि पात्र लोगों व परिवारों को लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने बैठक के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने दादा एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत चौधरी बंसीलाल के विकास के सपने को साकार करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला में चौधरी बंसीलाल द्वारा शुरू की गई लिस्टिंग सिंचाई व्यवस्था का सुदृढीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई के पानी का बराबर बंटवारा होगा ताकि हर क्षेत्र के किसानों को पानी मिल सके। पानी संरक्षण पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा की हर स्तर पर पानी का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने भी कहा कि जिन क्षेत्रों में वॉटर लॉगिंग की समस्या है और जहां पर भूमिगत पानी काफी नीचे हैं, इन दोनों का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से पराली ने जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली प्रबंधन में सरकार की योजना का लाभ उठाएं। मंत्री मंडल में भिवानी जिला को स्थान देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।