Shri Brahmin Sabha, Chandigarh paid tributes to Pandit Madan Mohan Malviya and Atal Bihari Vajpayee at Bhagwan Parshuram Bhawan.
भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 37 में दो दो भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आज श्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ़ ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा के प्रधान यशपाल तिवारी ने दोनों महान विभूतियों को याद करते हुए उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों पर चलने के लिए समाज के सभी वर्गों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा स्थापित अखिल भारतीय सेवा समिति चंडीगढ़ के संचालक मदन लाल वशिष्ठ, ज्ञान चंद, एच एस रावत, कुलदीप शर्मा, बलदेव सिंह, हजारा सिंह, राम रतन शर्मा तथा श्रीमती प्रियंका आदि ने किया। इस अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अविस्मरणीय बलिदान को भी याद किया गया।
इस मौके पर हिंदू संस्कृति रक्षा संगठन के अध्यक्ष पंडित राम बहादुर मिश्रा ने समाज में असामाजिक और अनैतिक व्यवहार से धर्म परिवर्तन का भरपूर विरोध करने का संदेश दिया। उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी और गुरु गोबिंद सिंह जी से प्रेरणा लेकर इन कुरीतियों को रोकने के लिए संकल्पित भाव और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के विद्वान प्रोफेसर डॉक्टर एस डी पांडे ने महामना एवं अटल जी के उपयोगी सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरणा देते हुए शुद्ध आचरण तथा आहार विहार को आयुर्वेद से जोड़ कर प्राकृतिक वनस्पतियों को उपयोग में लाने की सलाह दी। जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और पर्यावरण प्रमुख प्रभुनाथ शाही ने भी इन बातों का अनुमोदन किया।
श्री देवालय पूजक परिषद के मुख्य कोषाध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद ने वर्तमान समय में सनातन धर्म के मूल संस्कारों की अज्ञानता पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने परिवारों में आने वाली पीढ़ी को संस्कारों से अवगत कराने का परामर्श दिया। श्री ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने सभी प्रवक्ताओं और उपस्थित परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए अपने आचार-विहार और आहार पर विशेष ध्यान रखते हुए स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी। श्री ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ उप प्रधान बलदेव कृष्ण शर्मा और जीवन कुमार शर्मा ने भवन में उपयोगी चिकित्सा मैग्नेटोथेरेपी के उपकरणों का उद्घाटन किया।