Congress’s Pol Khol Abhiyan exposes BJP’s failures in Chandigarh, led by Wasim Mir in Sector 26.
स्थानीय कांग्रेस का पोल खोल अभियान जारी है। आज सेक्टर 26 मंडी में इस अभियान की अगुआई पार्टी महासचिव वसीम मीर ने की। स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुलेमान व सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं, कांग्रेस सेल के अध्यक्ष वीनू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वसीम मीर ने बताया कि पोल-खोल अभियान प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी के निर्देश पर चलाया जा रहा है जिसमें स्थानीय सांसद सांसद मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा में पूछे गए सवालों और भाजपा द्वारा दिए गए जवाबों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है जिससे जनता भाजपा की असलियत जान सके कि वह किस तरह से पिछले 10 सालों से आम जनता को धोखे में रख रही थी तथा जनता को भी समझ आ रहा है कि चण्डीगढ़ के निवासियों की परेशानियों के हल के लिए केंद्र सरकार की झोली में कुछ भी नहीं है।
चाहे वह मालिकाना हक का मामला हो चाहे मेट्रो या हेरीटेज सिटी। वसीम मीर ने आगे बताया कि जिस तरह से सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ के मुद्दों को लोकसभा में रख रहे हैं, उन्हें पूरा यकीन है कि इससे मजबूर होकर केंद्र सरकार को मजबूर होकर जनता के हिट में कदम उठाने पड़ेंगे तथा आने वाले 5 सालों में चंडीगढ़ की गरीब जनता और चंडीगढ़ की मिडिल क्लास लोगों को इसका बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। एक बहुत बड़ा वर्ग चंडीगढ़ की कॉलोनी में और चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रह रहे लोग हैं। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान ने मंडी में रह रहे छोटे वेंडरों के लिए कोई ठोस रणनीति बनाने के लिए भी अपनी बात रखी। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मो.सुलेमान, अमृत लाल, वाइस प्रेसीडेंट, कॉलोनी सेल, जय प्रकाश, सुरजीत आदि मौजूद रहे। इस अभियान की शुरुआत मौलीजागरां में की गई थी।