मुख्यमंत्री ने 184.33 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

CM Sukhu inaugurated and laid foundation stones for 15 projects worth ₹184.33 crore in Jawali.

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 184.33 करोड़ रुपये की लागत की 15 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

उन्होंने गज्ज खड्ड पर 86.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला रखी, जिससे जवाली व नगरोटा सूरियां के बीच की दूरी सात किलोमीटर कम हो जाएगी। उन्होंने ठंगर में पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला भी रखी। प्रथम चरण में स्कूल का प्राथमिक विंग बनाया जाएगा।

 

 

मुख्यमंत्री ने 15.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी जलापूर्ति योजना जवाली का उद्घाटन किया तथा नगरोटा सूरियां में 36.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जल निकासी योजना की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बासा में 3.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वन्य जीव सूचना केन्द्र का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने विद्युत मंडल जवाली के अंतर्गत 7.26 करोड़ रुपये की लागत से नए ट्रांसफार्मर तथा विद्युत नेटवर्क सुदृढ़ीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने 4.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अग्निशमन केंद्र तथा कार्यालय भवन जवाली का भी शिलान्यास किया।

उन्होंने 1.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चिचड़ से नाग द्रमण बड़ी दा बाला सड़क, 2.11 करोड़ रुपये की लागत से जरयाल बस्ती झराड़ से बंदेरू नादान वाया प्राइमरी स्कूल तथा झराड़ पटवार खाना सड़क, 4.08 करोड़ रुपये की लागत से खरोटा सौहरा गुड़ा नरगाला कुट मकराहन लब भनेई निचला कुट से प्राइमरी स्कूल समलाना सड़क, 6.80 करोड़ रुपये से निर्मित नियाल-झलूण सड़क तथा पुल का भी उद्घाटन किया।

 

 

उन्होंने 2.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मानव भारती पब्लिक स्कूल से गांव रपट सड़क, 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अपर कटोरा घेरा से बनतुंगली सड़क का भी उद्घाटन किया। उन्होंने 3.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गिरान खड्ड नोडीकुट जरपाल से अमलेला घड़जरोट चरण-2 सड़क, 2.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गिरान खड्ड नोडीकुट जरपाल अप्पर अमलेला से अमलेला घड़जरोट चरण-3 सड़क और 2.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गिरान खड्ड नोडीकुट जरपाल अप्पर अमलेला से अमलेला घड़जरोट चरण-3 सड़क का लोकार्पण किया।

Spread the News