गांव टाटका में एक करोड़ 52 लाख रुपए के हुए विकास कार्य : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Haryana CM allocated ₹1.52 crore for Tatka village development, assuring future funding and support.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव टाटका में अब तक विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 52 लाख रुपया भेजा गया है। इस राशि से गांव का कायाकल्प किया जा रहा है और आगे भी विकास कार्यों को करवाने में पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही पंचायत के खाते में 21 लाख रुपए विकास कार्यों को करवाने के लिए भेजें। साथ ही कार्यक्रम में सरपंच द्वारा रखी गई सभी मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रविवार को गांव टाटका में आयोजित धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव के सरपंच धोनी चंदन ने मुख्यमंत्री  को पुष्प गुच्छ और समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब डॉ  भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, जो हिसार में बने प्रदेश के पहले महाराजा अग्रसेन के नाम पर बने एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही यमुनानगर में 800 मेगावाट के सुपर थर्मल यूनिट परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर 7,272 करोड रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। प्रदेश में आए दिन बिजली की खपत बढ़ रही है और सरकार ग्रामीणों व शहर में 24 घंटे बिजली सप्लाई मुहैया करवा रही है। उन्होंने टाटका गांव के लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव टाटका के लोगों ने चुनाव के समय अपने कार्य को जिस जिम्मेदारी से निभाया था, अब गांव के विकास को भी उसी जिम्मेदारी के साथ करवाया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच द्वारा जो मांगे रखी गई है उन सभी को संबंधित विभागों के पास भेजकर पूरा करवाया जाएगा। साथ ही सरपंच को कहा कि गांव में बनाए जाने वाले कम्युनिटी सेंटर के निर्माण कार्य को जब चाहे शुरू करवा लें।

टाटका के सरपंच ने ग्रामीणों की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने मांग रखते हुए कहा कि गांव बरगट से टाटका को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण करवाया जाए। गांव में महाराजा सूरसैनी के नाम से कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जाए। गांव में सैनी धर्मशाला बनवाई जाए। गांव के वृद्ध आश्रम में रसोई व सोलर सिस्टम स्थापित करवाया जाए। गांव के लोगों को शहर में आने-जाने की उचित सुविधा हो, इसके लिए रोडवेज बस चलवाई जाए। गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Spread the News