गिद्दरबाहा विधानसभा में CM भगवंत मान ने की जनसभा

गिद्दरबाहा विधानसभा में CM भगवंत मान ने की जनसभा

,

CM lashed out at opponents in public meeting

.गिद्दड़बाहा में होने वाले उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे पंजाब के मंत्री भगवंत मान में विरोधियो पर जमकर निशाना साधा , अपने सम्बोधन में सबसे पहले मनप्रीत पर निशाना साधते हुए CM मान ने कहा कि मेरे साथी ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए, अब फाटकों वाले रह गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पुरानी साथी मनप्रीत बादल ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए हैं।

CM मान ने कहा कि बदलते वक्त में मनप्रीत अकेले रह गए है ,अब इनके साथ लोग नहीं रह गए हैं, केवल फाटक पर खड़े होकर लोगों से मिलने वाले हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन सबके बारे में अच्छी तरह जानता हूं। वहीं, मनप्रीत बादल ने जवाबी हमला बोलते हुए इस चीज के बारे में लोग बताएंगे कि उन्होंने क्या काम किया है कि शेयर सुनाए है। सीएम ने अंग्रेजी में कहावत टाइम इज ए बेस्ट हीलर। यानी कि वक्त सबसे बड़े जख्म भर देता है। उन्होंने लोगों को कहा कि आपने 30 साल सब्र कर लिया। 13 साल तो वड़िंग को हो गए, 16 साल मेरे पुराने साथी ने उर्दू बोलकर निकाल दिए।


पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) बनाई, साथ ही कहा कि जो भी पंजाब के लिए कुछ करना चाहते हैं, वह मेरे साथ आ जाए। मैं इनके साथ आ गया। मैं आज भी यहां पर खड़ा हूं, उसने कई खुद कई पार्टियां बदल ली। बठिंडा से कांग्रेस का चुनाव लड़ लिया। पहले गिद्दड़बाहा छोड़कर बठिंडा चला गया। वहां हार मिली तो वापस आ गया। दूसरा लुधियाना चला गया। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं से हाथ मिलाने पर हाथ देखने पड़ते है। उन्होंने कहा यह लोग किसी को नहीं छोड़ते है। रेत बजरी तो दूर समोसे की रेहड़ी चल जाए तो उसे भी अपनी कहते हैं।

 

Spread the News