मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के संबंध में की चर्चा
जयपुर,: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने मुलाकात की। श्री वैष्णव की मुख्यमंत्री से यह शिष्टाचार भेंट थी।
इस अवसर पर शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत-अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा की। इस दौरान सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं।
Punjab University Hindi department hosted ‘Pustaka Paricharcha,’ releasing and reviewing “Kavya Triveni” poetry collection. पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में…