केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ CM नायब सैनी की हुई बैठक

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ CM नायब सैनी की हुई बैठक

12 subjects got approval in the meeting: Statement of CM Nayab Saini

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ CM नायब सैनी की आज दिल्ली में बैठक हुई ,बैठक के दौरान हरियाणा के विकास के लिए 12 विषयों को मंजूरी मिली , बैठक में PWD मंत्री रणवीर गंगवा , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली भी मौजूद रहे , बैठक के बाद जानकारी देते हुए CM नायब सैनी ने बताया कि आज नितिन गडकरी जी से कई विषयों पर चर्चा हुई है और मुझे खुशी है कि आज हरियाणा के लिए 12 विषय लेकर आए थे सभी 12 विषयों को मंजूरी मिली है, उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारे हरियाणा का कोई जिला ऐसा नहीं बचा जिसको 4 लाइन से टच न किया हो, उन्होंने कहा कि हर जिले को फोर लाइन एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लगातार डबल इंजन की सरकार ने बनाने का काम किया है,

CM ने बताया कि कुरुक्षेत्र बाईपास का लंबे समय से बात हो रही थी, कुरुक्षेत्र बाईपास लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड तैयार होगा आज इसकी मंजूरी मिल गई है इसकी जल्द डीपीआर तैयार होकर काम चालू होगा, इसके आलावा बैठक में फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर के पेच को एलिवेटेड बनाने का निर्णय लिया है, उसकी मंजूरी मिली है पहले यह एलिवेटेड नहीं था जिससे फरीदाबाद के लोगों को समस्या आने की संभावना थी अभी एलिवेटेड बनेगा, उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है मोहना के लोग भी कनेक्टिविटी चाहते थे आज उसको लेकर भी सहमति हो गई है कि मोहना गांव को जेवर ग्रीन एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा,इसके अलावा शाहबाद से 4 लाइन वाला, पंचकूला से देहरादून हरिद्वार को जोड़ने वाला 4 लाइन, उसका भी डीपीआर तैयार होगा जो 4 लाइन होगा।

 

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से रेडिसन होटल महिपालपुर से राजीव चौक तक भीड़ भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली के नेशनल मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद के चोरहे तक DPR बनाने तक के निर्देश हुए हैं, CM नायब सैनी ने कहा कि गुरुग्राम फरुखनगर झज्जर कॉरिडोर को जोड़ने का काम का निर्णय हुआ है उसको भी मंजूरी मिली है, खिड़की डोला टोल को बदलने पर भी चर्चा हुई है केएमपी-गोहाना- सोनीपत हाईवे के तर्ज पर इंटरचेंज का निर्माण करके जम्मू कटरा रोड ua2 के साथ जोड़ने का मंजूरी मिली है,

उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू कटरा एयरपोर्ट जोड़ने का मंजूरी मिली है, इसके आलावा धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी बात हुई है उसके ऊपर भी जल्द काम शुरू होगा, बैठक में हरियाणा के पूर्व पश्चिम एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर भी काम शुरू होगा जो डबवाली से पानीपत को जोड़ने का काम करेगा, हिसार के जाम से निजाते लाने के लिए हमने रिंग रोड हिसार का उसके लिए आज बात की है उसके लिए भी डीपीआर बनाकर तैयार होंगे,

Spread the News