‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने में वरदान – बंडारू

Haryana Governor praised PM Modi’s ‘Pariksha Pe Charcha’ for reducing student stress and boosting morale.

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा‘ का कार्यक्रम विद्यार्थियों और युवाओं का मनोबल बढ़ाने में वरदान साबित होगा।
श्री दत्तात्रेय आज सोमवार को हरियाणा राजभवन में ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम का श्रवण कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समय-समय पर विद्यार्थियों और युवाओं की हिम्मत व होंसला बढ़ाते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम से युवाओं को परीक्षा में होने वाले तनाव से मुक्ति मिलेगी और वे परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगें।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से डिप्रेशन व एंग्जायटी और बोर्ड एग्जाम के डर से कैसे निकलें, टेक्नोलॉजी का फायदा कैसे लें, मन को स्वस्थ कैसे रखें, परीक्षा के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें, जैसे अनेक विषयों पर चर्चा कर अपने सुझाव दिए। मोदी जी ने बहुत अच्छी सलाह विद्यार्थियों को दी कि उन्हें लिखने की आदत हमेशा बनाए रखनी चाहिए। हमेशा पॉजिटिव चीजों के बारे में सोचें और लीडरशिप की भावना रखते हुए खुद के व्यवहार से दूसरे को अनुसरण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने अभिभावकों को भी सुझाव देते हुए अपने बच्चों की तुलना दूसरों से न करने, उनके जुनून का समर्थन करने के लिए उन्हें समझने, अपने बच्चों की ताकत का पता लगाने और उन्हें रोबोट न समझने का आग्रह किया।
इस दौरान राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा पी, ओएसडी श्री बखविन्दर सिंह, आईटी सलाहकार श्री भानुशंकर और सूचना जनसंपर्क अधिकारी श्री सत्यवान महिवाल ने भी कार्यक्रम का श्रवण किया।
Spread the News