Haryana Board reopens applications for Sushila-Rakesh Award, honoring teachers combating exam copying.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संचालित करवाई गई परीक्षाओं के दौरान नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापक/अध्यापिकाएं को दिए जाने वाले सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार के आवेदन हेतु बोर्ड द्वारा एक और अवसर देते हुए लिंक को पुन: 27 दिसम्बर, 2024 से खोला जा रहा है। इच्छुक अध्यापक एवं अध्यापिकाएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से 27 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की शूचिता बनाए रखने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष नकल उन्मूलन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले जिला स्तर पर 1 अध्यापिका एवं 1 अध्यापक को क्रमश: सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी/डी.एल.एड. की परीक्षाओं के लिए सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर 1 अध्यापक एवं 1 अध्यापिका का निर्धारित मानदण्ड अनुसार चयन किया जाना है। नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने/उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्बन्धित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं 27 जनवरी, 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा वेब एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से पहले ही आवेदन किया हुआ है उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।