रोज़गार मेले का किया गया आयोजन ,

रोज़गार मेले का किया गया आयोजन ,

PM Modi distributed 51,000+ appointment letters

आज धनतेरस के अवसर पर रोजगार मेले का किया गया आयोजन , मेले में मुख्य अथिति के तौर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की , इस दौरान उन्होंने 51000 युवको को नियुक्ति पत्र वितरण किए , इस दौरान PM मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई। दो दिन बाद हम सभी दीपावली का पर्व भी मनाएंगे। और इस साल की दीपावली बहुत खास है, बहुत विशेष है। आपको होगा की भई दीवाली तो हर बार आती है, इस बार विशेष क्या हो गया, मैं बताता हूं विशेष क्या है। 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद ये पहली दीपावली है, और इस दीपावली की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर गईं, लाखों लोगों ने बलिदान दिए, यातनाएं झेलीं। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं जो ऐसी विशेष, खास, भव्य दीवाली के साक्षी बनेंगे। उत्सव के इस माहौल में…आज इस पावन दिन…रोजगार मेले में 51 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।

देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। और अभी-अभी हरियाणा में तो नई सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है। और आप में से जो हरियाणा से परिचित होंगे उनको पता हैं, इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है, नौजवान प्रसन्न हैं। और आपको पता है हरियाणा में हमारी सरकार की पहचान, हमारी सरकार की पहचान विशेष पहचान है। वहां की सरकार की पहचान है- वो नौकरी देती तो है लेकिन बिना खर्ची, बिना पर्ची वहां नौकरी देती है। मैं आज हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले 26 हजार नौजवानों को भी विशेष बधाई देता हूं। हरियाणा में 26 हजार और आज इस कार्यक्रम में 51 हजार।

 

Spread the News